
बैलगाड़ी ने कार को मारी टक्कर, एक जने की मौत





बैलगाड़ी ने कार को मारी टक्कर, एक जने की मौत
बीकानेर। कार की टक्कर से बैलगाड़ी पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा नोखड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पहले एनएच 11 पर हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। इस संबंध में नोखड़ा निवासी राजुसिंह पुत्र भंवरसिंह ने टक्कर मारने वाली कार चालक के खिलाफ हदां पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि शुभसिंह अपने परिवार के सदस्यों सहित बैलगाड़ी पर अपने घर जा रहा था। इस दौरान स्विफ्ट कार चालक ने पीछे से आकर बैलगाड़ी को टक्कर मारी। जिससे बैलगाड़ी पर सवार शभुसिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं, परिवार के अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल नारायणदान को सौंपी गई है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



