
सोमवार से इतने बजे खुलेंगी सर्राफा की दुकानें






बीकानेर। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र ओर राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के साथ रहते हुए आमजन में इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए बीकानेर सर्राफा समिति ने सोमवार से अपने प्रतिष्ठान का समय निर्धारण किया है। अध्यक्ष बजरंग सोनी ने बताया कि सामाजिक दायित्व निभाने के लिए सर्राफ़ा समिति बीकानेर ने यह निर्णय लिया है कि सोमवार 23 मार्च से 31 मार्च तक सभी ज्वैलरी प्रतिष्ठान,होलसेलर,रिटेलर ,कटाई बढ़ाई के सभी कारख़ाने 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगे।रविवार को प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार जनता कफ्र्यु रहेगा ओर मार्केट पूर्णतया बंद रहेगा।


