Gold Silver

बीकानेर में इस इलाके में फिर चली गोलियां, दो जने घायल

बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में गाडियों के रुट को लेकर फायरिंग हुई जिसमें दो युवकों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व गाडियों के रुट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में दोनों में राजीनामा हो गया था। तब पुलिस ने इन दोनों पक्षों को अलग कर दिया, लेकिन एक बार फिर ये आमने सामने हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक पक्ष ने रिवाल्वर निकालकर फायरिंग कर दी। निशाना चूकने से गोली एक यूवक के के पैर में लगी है, वहीं लड़ाई में एक अन्य युवक का पैर टूट गया। इन दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। वहीं, दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। इस हमले में विक्रम और त्रिलोक के पैर में चोट आई है। इनमें एक के पैर में फैक्चर है जबकि दूसरे के गोली लगी है।

Join Whatsapp 26