पिस्टल की सफाई करते चली गोली, विधायक की मौत, पढ़े खबर

पिस्टल की सफाई करते चली गोली, विधायक की मौत, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़। पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार रात घर पर गोली लगने से मौत हो गई। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब विधायक अपने लाइसेंसी पिस्टल की सफाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक गोली चल गई, जो उनके सिर को पार कर गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के वक्त विधायक अपने घर पर थे। गोली चलने के बाद परिवार के सदस्य और पुलिस कर्मचारी उन्हें तुरंत दयानंद मेडिकल अस्पताल (DMC) लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल और गोगी के घर पहुंचे। ADCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि घटना के समय पिस्टल 25 बोर का था। शुरुआती जांच के मुताबिक, एक ही फायर हुआ और किचन में काम कर रहे नौकर ने भी यही बयान दिया।

डिप्रेशन की संभावना से इनकार
पुलिस ने कहा कि फिलहाल डिप्रेशन जैसी किसी बात का कोई संकेत नहीं है। विधायक ने रूटीन की तरह रात का खाना खाया था। पुलिस सीन ऑफ क्राइम की बारीकी से जांच कर रही है। गोगी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे लुधियाना के KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके घर पर सुबह से शोक प्रकट करने के लिए मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और बरिंदर कुमार गोयल सहित कई लोग पहुंचे।

लुधियाना में शोक की लह
गोगी की मौत की खबर से लुधियाना में शोक की लहर है। घुमार मंडी इलाके के दुकानदारों ने शनिवार को दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |