Gold Silver

शहर के इस इलाके में चली गोली, एक घायल

बीकानेर। बीकानेर शहर में बदमाशों के हौसले बुंलद होते जा रहे है आये दिन फायरिंग कर दहशत फैला रहे है। मंगलवार सुबह उस समय व्यास कॉलोनी में एक युवक पर बदमाशो फायरिंग की जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है उसे ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। माँैके पर सीओ शालिनी बजाज पहुंची है युवक का प्रभुराम बताया जा रहा है युवक के गोली गले में लगी है।

Join Whatsapp 26