
वनविभाग की दो बीघा भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर






बीकानेर. बरसलपुर ब्रांच की 50 आरडी पर खसरा नंबर 239/02 के किला नंबर 11 व 12 पर वन भूमि पर विभिन्न लोगों ने अनाधिकृत निर्माण कर वन विभाग की भूमि पर कर रखें थे। साथ ही चौराहा पर स्थित भूमि पर तारबंदी पर लगभग दो बीघा भूमि पर अवैध कर काश्त की जा रही थी, जिसे वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी तथा पुलिस व प्रशासन के सहयोग से हटाया गया। वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर तारबंदी की गई तथा इस कार्रवाई में शिकायतकर्ता अमीलाल पूनियां व स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। कार्रवाई में उपवन संरक्षक वीरेन्द्र जोरा के निर्देशन में सहायक वन संरक्षक राकेश कुमार सक्सेना तथा समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय उपवन संरक्षक इंगानप स्टेज द्वितीय उपस्थित थे।


