छात्र के मर्डर के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, कुल्हाड़ी से वार कर की थी हत्या

छात्र के मर्डर के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, कुल्हाड़ी से वार कर की थी हत्या

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर में 17 साल के स्कूली छात्र की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव गोबर के ढेर में छुपाने वाले आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी के घर को सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार, नागौर सीओ ओमप्रकाश यादव, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल समेत पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। आरोपी बबलू घोसी उर्फ रसूल मोहम्मद के घर पर 24 घंटे पहले ही अतिक्रमण का नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद सोमवार सुबह 10 बजे अंगोर में खसरा नंबर 34 पर बने उसके मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि बबलू उर्फ रसूल मोहम्मद के कृत्य के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। उसके अतिक्रमण को हटाया गया है। आरोपी के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। इस तरह की कार्रवाई से कड़ा संदेश दिया गया है। ऐसा अपराध सामने आएगा तो जरूर ऐसी कार्रवाई होगी।

 

यह था मामला

नागौर की सेंट पॉल स्कूल की 11वीं क्लास में पढऩे वाले यशराज नाइक का शव शुक्रवार (2 फरवरी) को बलदेवराम संत नगर स्थित पानी की टंकी के पास बोरे में मिला था। यशराज 19 जनवरी से लापता था। शव मिलने के बाद उसके पिता पुखराज नायक ने नागौर पुलिस पर मामले को हल्के में लेने और ढिलाई बरतने के आरोप लगाए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |