Gold Silver

ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 140 मॉडिफाइड साइलेंसर और 50 प्रेशर हॉर्न पर चला बुलडोजर

ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 140 मॉडिफाइड साइलेंसर और 50 प्रेशर हॉर्न पर चला बुलडोजर, देखे वीडियो

 

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 140 मॉडिफाइड साइलेंसर और 50 प्रेशर हॉर्न जब्त कर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिए। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में टीआई नरेश निर्वाण के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने और वाहनों में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग कर आमजन को परेशान किया जा रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विशेष अभियान चलाकर यह सख्त कार्रवाई की गई।

क्या जब्त किया गया

140 मॉडिफाइड साइलेंसर

50 प्रेशर हॉर्न

पुलिस ने जब्त किए गए सभी उपकरणों को सार्वजनिक रूप से बुलडोजर से नष्ट कर यह संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। टीआई नरेश निर्वाण ने कहा कि बीकानेर में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। भविष्य में इस तरह के गैरकानूनी संशोधनों पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26