गुणवता का दूसरा नाम है बुल पावर सोलर

गुणवता का दूसरा नाम है बुल पावर सोलर

बीकानेर । स्थानीय सागर होटल में देश की जानी मानी सोलर उत्पाद बनाने वाली कम्पनी जैक्सन सोलर तथा राजस्थान की प्रमुख ईपीसी कम्पनी बुल पावर सोलर द्वारा बीकानेर के सोलर कारोबारियों के साथ बिजऩस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैक्सन के प्रोडक्ट इंजिनियर हेमंत सपरा ने कारोबारियों के साथ जैक्सन के सभी उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया की सोलर ऑन ग्रिड तथा सोलर ऑफ ग्रिड में बेहतरीन उत्पाद कम्पनी उपलब्ध करवा रही है। कम्पनी के भावी विजन तथा मिशन की जानकारी देते सपरा ने बताया की आज के प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में सबसे बड़ी समस्या अलग अलग कम्पनियों द्वारा बनाये गए उत्पाद के साथ कार्य करना है, ऐसे में जैक्सन एक ही छत के नीचे समस्त उत्पाद उपलब्ध करवा रही है। जिससे कारोबारियों को बार बार अलग अलग जगह से सामान लेने की बजाए एक ही जगह सारा सामान उपलब्ध हो जाता है।

सेमीनार में बुल पावर सोलर के फाउंडर चेयरमेन तथा डायरेक्टर शरद आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी सोलर कारोबारियों से आग्रह किया की प्राइस वार के कारण ग्राहक को गलत उत्पाद देने से बचे क्योंकि सोलर का उत्पाद 25 वर्षो के लिए स्थापित किया जाता है। ऐसे में इसकी गुणवता का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया की बुल पावर सोलर द्वारा बीकानेर जिले में 170 से ज्यादा प्रोजेक्ट सम्पादित किये जा चुके और कम्पनी द्वारा जैक्सन के समस्त उत्पाद सम्पूर्ण राजस्थान स्तर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान आये समस्त कारोबारियों ने सोलर कारोबार में आने वाली परेशानियों पर खुल कर विचार विमर्श किया तथा अपनी समस्याओं पर एक संगठन के माध्यम से अपनी बात को सरकार तक रखने की सहमति दी। इस अवसर पर कांग्रेस के मनोज सारण ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया की वर्तमान सरकार द्वारा सोलर की जो नई पालिसी जनता की लिए बनाई गई है उससे आम निवेशकों तथा उपभोक्ताओं को सोलर के द्वारा बेहतरीन लाभ मिलेगा। उन्होंने सरकार की नई सोलर नीति के बारे में जानकारी देते हुए कारोबारियों को आश्वासन दिया कि विभागीय कार्यवाही में सरकार द्वारा पूरी तरह आपको सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में जैक्सन के राजस्थान प्रभारी विन्ध्येश प्रधान तथा बुल पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार बिश्नोई तथा डायरेक्टर मनीष कुमार व्यास एवं महेश कुमार पारीक ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |