Gold Silver

भीखनेरा गांव में सांड प्रकरण 2 दिन पूर्व की घटना

खुलासा न्यूज़ लोकेश बोहरा।

लूणकरणसर तहसील के बीच मेरा गांव में दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को एक मित सांड को ट्रैक्टर द्वारा गांव के बाहर रखा गया। उसके बाद सोशल मीडिया में उसकी फोटो लगाई गई हत्या के रूप में। खुलासा की टीम वहां पर पहुंची गांव में आज बातचीत की सरपंच से गांव वालों से तो अलग अलग मत बता रहे थे। सरपंच से बातचीत की तो उसने बताया मुझे पता नहीं था इस बारे में। कुछ ग्रामीणों ने कहा ऐसी घटना पहले भी हो चुकी थी लेकिन इस बार कुछ युवा लोग कह रहे थे इसको मारा गया। मामले की जांच पर सरपंच महेंद्र धत्तरवाल और प्रशासन क्या करता है यह तो वक्त ही बताएगा। उसी गांव में सरपंच खुलासा टीम के साथ एक जगह पहुंचा जहां पर एक सांड को धूप में बांध रखा था उसके पैर भी बांध रखे थे। उसको आजाद करवाया 3 दिन से बांधा हुआ था। पशुओं के साथ ऐसा व्यवहार कानूनी अपराध है।

Join Whatsapp 26