बुजुर्ग पर जानलेवा हमला






बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में कार में सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला-32 हैड रोड पर पेट्रोल के पास 8केवाईडी निवासी बनवारीलाल बिश्नोई अपनी कार में सवार होकर जा रहा था, इसी दरम्यिान गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने बनवारीलाल की कार को टक्कर मारी, फिर आरोपियों ने अपनी गाड़ी आगे देकर बनवारीलाल को कार से नीचे उतार लिया और बीच सड़क पर मारना-पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में बनवारीलाल के पैर टूट गए और शरीर में गंभीर चोटे आई है। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर खाजूवाला एसएचओ विक्रम सिंह मय जाब्ते के साथ पहुंचे और घटना का मौका-मुआयना किया। इस जानलेवा हमले में गंभीर घायल बनवारीलाल बिश्नोई को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


