बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत






बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील में एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। । घटना की सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हैड कांस्टेबल श्रवणकुमार से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत रेलवे पुलिये के ऊपर आज सुबह कोलायत कांजरों का मौहल्ला निवासी नरदादा पत्नी पठानाराम ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।


