
शिक्षा विभाग के कार्यालयों में 10838 करोड़ रुपये का बजट आवंटित





बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा लगभग 7 माह के वेतन अनुमान के आधार पर माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में 10838 करोड़ रुपए का बजट आज आवंटित किया है। इसके अतिरक्त राप्रावि/राउप्रावि में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के वेतन के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (पीईईओ) को 3940 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उपर्युक्त 3940 करोड़ रुपए की राशि पीईईओ को आवंटन हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को दी गई थी जिसे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पीईईओ को आवंटित किया गया। इसके अलावा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं शहरी क्षेत्र में स्थित राप्रावि/राउप्रावि के लिए सम्बन्धित सीबीईओ कार्यालयों को भी लगभग 1000 करोड़ रुपए का बजट प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सीधे आवंटित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के माफऱ्त पीईईओ को आवंटित 3940 करोड़ सहित प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा करीब 5000 करोड़ का आवंटन कर दिया गया है। सभी मदों में वेतन के लिए बजट आवंटन कर दिया गया है इसलिए अब माह मार्च के वेतन भुगतान में कोई दिक्कत नहीं होगी।


