
संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री, छठी बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण






संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री, छठी बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। वित्तमंत्री इस बार छठा बजट सदन में पेश करेंगी। मोरारजी देसाई के बाद सीतारमण ही दूसरी वित्त मंत्री हैं, जिन्हें छह बार बजट पेश करने का मौका मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं और कुछ ही देर में वह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेंगी। वित्त मंत्री सुबह करीब 11 बजे बजट पेश करेंगी। केंद्र ने पिछले 10 वर्षों में भारत की यात्रा पर ‘भारतीय अर्थव्यवस्था-एक समीक्षा’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट में आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था के परिदृश्य की झलक भी साझा की गई है। यह रिपोर्ट मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन के कार्यालय की ओर से तैयार की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “यह आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा तैयार किया गया भारत का आर्थिक सर्वेक्षण नहीं है। वह आम चुनाव के बाद पूर्ण बजट से पहले आएगा। यह समीक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और पिछले दस वर्षों में इसकी यात्रा का जायजा लेती है और आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था के लिए दृष्टिकोण का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करती है।


