
बजट 2022:गजनेर की डिग्गियों व नहर का जीर्णोद्धार, श्रीडूंगरगढ़ को यह मिला







बीकानेर. सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में चौथी बार बजट पेश किया है। जिसमें पहली बार अलग से कृषि का बजट पेश किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी नहर परियोजना के जीर्णोद्धार किया जाएगा। गजनेर कोलायत 300 करोड़ की लागत से 400 डिग्गियों का निर्माण होगा। साथ ही चारणवाला की नहरों 102 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया। वहीं बीकानेर व जैसलमेर 97 हजार हैक्टेयर लाभांवित होगा। श्रीडूंगरगढ़ में पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी चिकित्सालय की घोषणा की। सूडसर को उपतहसील बनाने की घोषणा की गई।


