
बीटीयू प्राचार्य को मंत्री के रिश्तेदार को नोटिस देना पड़ा महंगा, अब जाना होगा बाड़मेर






बीकानेर। बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश भांभू को बाडमेर लगा दिया गया है। उनकी जगह बाड़मेर इंजिनियिरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके बिश्नोई को लगाया गया है। ओमप्रकाश भांभू पहले भी कई विवादो में रहे है लेकिन सरकार ने हठधर्मिता के कारण वापस उनको बीकानेर इंजिनियिरिग कॉलेज के प्राचार्य के पद पर लगा दिया था। लेकिन इस बार प्राचार्य ने एक मंत्री के रिश्तेदार को नोटिस दिया जिसके चलते भाभू को बीकानेर से जाना पड़ा। तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. मनीस गुप्ता ने एक आदेश जारी किये है। वहीं कॉलेज में संविदा पर लगे कुछ कर्मचारियों के पीएफ भुगतान के मामले को भी तबादले की बड़ी वजय बताया जा रहा है।


