BSTC-B.Ed विवाद पर फिर होगी सुनवाई

BSTC-B.Ed विवाद पर फिर होगी सुनवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट लेवल वन में सिलेक्शन को लेकर बीएसटीसी और B.Ed. अभ्यर्थियों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को B.Ed फिर क्यों नहीं सुप्रीम कोर्ट में जल्द मामले की सुनवाई की मांग की। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को प्रार्थना पत्र पेश करने के आदेश दिए। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही B.Ed.-बीएसटीसी विवाद पर फिर से सुनवाई हो सकती है। वहीं, इससे पहले राजस्थान में रीट के लिए B.Ed.अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका पहले ही मिल चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के फैसले को बरकरार रखते हुए B.Ed. अभ्यर्थियों को रीट प्रथम लेवल के लिए अयोग्य ठहराया था।

दरअसल, राजस्थान में REET के लेवल वन में B.Ed. धारियों को शामिल करने के खिलाफ BSTC (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) अभ्यर्थियों ने 2 महीने तक आंदोलन किया था। इसके बाद यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंचा था। जहां हाईकोर्ट ने BSTC अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए B.Ed. अभ्यर्थियों को लेवल-1 से बाहर कर दिया था। इसके बाद NCTE ने B.Ed. अभ्यर्थियों के समर्थन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |