
राजस्थान में बसपा ने खोले अपने पत्ते,मायावती करेगी जनसभाएं





खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनावों के चलते भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए है। बसपा ने प्रदेश में मायावती सहित 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। वहीं चुनाव की कमान बसपा सुप्रीमो मायावती के हाथों में रहेगी। इस सम्बंध में पार्टी की और से सूचना जारी की गयी है। जिसमें बताया गया है कि प्रत्याशियो के समर्थन में मायावती 09 जनसभा करेगी। मायावती 17 से 20 नवम्बर तक राजस्थान के दौरे पर रहेगी। इस दौरान 17 को धौलपुर-नदबई,18 को अलवर के बानसूर,19 को करौली-गंगापुर व 20 को खेतड़ी के साथ-साथ लाडनू में सभा करेगी। बता दे कि वर्ष 2018 के चुनावों में भी बसपा के करीब आधा दर्जन विधायक जीते थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |