भाजपा सांसद की आपतिजनक टिप्पणी पर भड़के बीएसएनएलकर्मी

भाजपा सांसद की आपतिजनक टिप्पणी पर भड़के बीएसएनएलकर्मी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों के सयुंक्त मंच एयूएबी ,नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत आज बीकानेर मे भी भोजनवकाश में पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर भाजपा सांसद अनन्त हेंगडे की आपतिजनक टिपप्णी के खिलाफ बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोविड- 19 के तहत जारी एडवाईजरी के तहत सामाजिक दूरी रखते हुए प्रर्दशन किया तथा प्रात: 11 बजे लेकर दोपहर 01:00 बजे तक टिवटर पर सांसद के खिलाफ ट्वीट किये। एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि भाजपा सांसद अनन्त हेंगडे ने बीएसएनएल की छवि धूमिल करने हेतु कर्नाटक मे एक सभा के दौरान बीएसएनएल कमयों को देशद्रोही कहके सम्बोधित किया प्रर्दशन के दौरान सामूहिक सभा का आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एयूएबी के जिला संयोजक गुलाम हुसैन ने कहा कि जब जब देष मे तुफान,बाढ़ आदि आपदाएं आई,बीएसएनएल हमेशा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहा है, जबकि निजी कम्पनियां ऐसे समय मे अपनी सेवायें बन्द कर देती है। बीएसएनएलकर्मियों ने सेवाओं में सुधार व ग्राहक संतुष्टि के लिए कस्टमर डिलाईट ईयर जैसे कई र्कायक्रम चलाये। बीएसएनएलईयू के परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने कहा कि जो विभाग सदैव उच्च कोटि का राजस्व देता था,उसी विभाग की आज केन्द्र सरकार की पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति ने बदतर हालत कर दी है। कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है,सांसद द्वारा यह धमकी देना कि सभी बीएसएनएलकर्मियों को नौेकरी से बाहर कर दिया जाएगा। बीएसएनएल देश पर एक बदनुमा दाग बन चुका है इसका निजीकरण किया जाएगा,निन्दनीय है। हैगडे को तुरन्त माफी मागनी चाहिए। एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास ने कहा कि बीएसएनएल के पास वर्तमान मे 49,300 4 जी बीटीएस है तथा चरणबद्व मे 15000 4जी बीटीएस बीएसएनएल और खरीद कर बेहतर सेवा दे सकता है। लेकिन सरकार का एकमात्र उद्वेश्य बीएसएनल की सेवायें खराब करके इसकी छवि खराब करना रह गया है। एआईजेटीओ के जिला सचिव मदन पुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार का कोई विभाग आज सुरक्षित नहीं है बीएसएनएल के बाद अब सरकार की नजर रेल विभाग के निजीकरण पर है,यह सरकार देश की सम्पदा बेचने में लगी है।सेवानिवृत यूनियन के जिला सचिव रशीद अहमद ने कहा कि सरकार का एकमात्र उद्वेश्य आवश्यक सेवाओं का निजीकरण है चाहे देश की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जावे कोई फर्क नहीं है। इस अवसर पर उपसिथत बैक कर्मचारी नेता वाई.के.शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज देशभर की सभी टेड्र यूनियनों को एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा तभी विभाग बच पाएंगे, अलग-अलग संघर्ष से सफलता नहीं मिलेगी तथा सरकार अपनी मनमर्जी करती रहेगी। सभा को सम्बोधित करते हुए अन्य वक्ताओ ने एक स्वंर मे कहा कि अभी 11 अगस्त को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडमान निकोबार को फाईबर आप्टिकल से जोडऩे वाली परियोजना देश को समर्पित की जोकि बीएसएनएल के इन्ही इंजीनियरो ने पूरी की तथा कोराना काल मे देषभर मे 15 लाख फाईबर कनेक्शन बीएसएनएल ने ही दिए है, सरकार साधन नही दे रही है फिर भी बीएसएनएल संचार सेवाएं सूचारु रखने व बेहतर सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा उसके बाद भी बीएसएनएलकर्मी देशद्रोही हे ऐसे सांसद के खिलाफ प्रधानमंत्री को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए तथा इनकी सदस्यता समाप्त करनी चाहिए। प्रदर्शन मे एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, बीएसएनएलईयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र बिनावरा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश खत्री, एसएनईए के विनोद स्वामी, एगोटा के राकेश पायल, इन्द सिंह, मदन सिंह चैहान, मौ हनीफ,दीप चन्द,मारुफ खान, ओपी भार्गव, फूलचन्द जनागल, एस.एल.दैया,समेत कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि सभा स्थल पर संचारकर्मियों ने हेंगडे मुर्दाबाद, हेंगडे माफी मांगे, हेंगडे की संसद सदस्यता निरस्त की जंावे आदि नारे लगाये।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |