Gold Silver

बीएसएनल अपने लैंडलाइन उपभोक्ताओं को आधुनिक फाइबर तकनीक से जोड़ेगा

मार्च 2024 तक एफटीटीएच सेवा से जोडऩे का लक्ष्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अब अपने सभी लैंडलाइन उपभोक्ताओं को आधुनिक फाइबर तकनीक से जोड़ जाएगा। महाप्रबंधक ( प्रचालन ) ओ पी खत्री ने बताया कि मार्च 2024 तक सभी लैंडलाइन उपभोक्ताओं को फाइबर आधारित एफटीटीएच सेवा से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है । इस तकनीक से जुडऩे के बाद उपभोक्ता को असीमित वायस तथा डाटा की सुविधा मिल जाएगी। जिसमें वायस क्वालिटी तथा डाटा स्पीड बेहतर होगी। इसमें उपभोक्ता का पुराना नंबर बदलना भी नहीं पड़ेगा बल्कि कॉपर वायर को फाइबर वायर से बदल दिया जायेगा जिससे उपभोक्ता नई तकनीक पर बेहतर सेवा का अनुभव कर सके। उन्होंने बताया कि डाटा क्षमता बढ़ाने के लिए लिए बीकानेर में ही बीएनजी इंस्टॉल कर दी गई है तथा सभी उपभोक्ताओं को अब जोधपुर बीएनजी से बीकानेर बीएनजी पर शिफ्ट कर दिया गया है । बीकानेर में सुपर कोर राऊटर लगाने का कार्य भी चल रहा है जिससे बैंडविड्थ लिमिट बढाने में मदद मिलेगी।
उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता जितेन्द्र चिनिया ने बताया कि लैंडलाइन नंबर को फाइबर में कन्वर्ट करवाने के बाद उपभोक्ता लोकल एक्सचेंज की बजाय सिप सर्वर के माध्यम से वायस कॉल कर पाएंगे , इसके लिए लोकल एक्सचेंज की जरुरत ख़त्म हो जाएगी। कॉल करने के लिए उपभोक्ता को एक मॉडेम की जरुरत पड़ेगी जो मार्च तक ऑफर के तहत बीएसएनएल चैनल पार्टनर्स द्वारा मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है ।इसी मॉडेम से उपभोक्ता इन्टरनेट की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26