[t4b-ticker]

नशा मुक्ति-देशभक्ति का सन्देश लेकर बीएसफ रैली राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पहुंची

नशा मुक्ति-देशभक्ति का सन्देश लेकर बीएसफ रैली राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पहुंची
बीकानेर। बीएसएफ की बाइक रैली शुक्रवार सुबह गोगागेट स्थित हीरो मोटोकोर्प के स्थानिय डीलर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स बीकानेर शोरूम पर पहुंची। शोरूम के एम.डी.रामरतन धारणिया जनरल मेनेजर मदनशर्मा, मनीष सोलंकी व स्टाफ ने रैली में सामिल रहे जवानों व अधिकारीयों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रैली सामिल सभी मोटरसाइकिल्स का चेकअप व् क्लीनिंग की गई । रैली में 60 राइडर हैं, जो जम्मू से भुज तक 1727 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर आयोजित यह रैली सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंपर्क, देशभक्ति और नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का व्यापक अभियान है। रैली में 60 राइडर्स शामिल हैं, जिनमें 34 ड्राइविंग एवं मेंटेनेंस कोर्स प्रशिक्षित, 3 नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स प्रशिक्षित और 2 महिला प्रहरियों की भी भागीदारी है। रैली का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट सागर पाटिल कर रहे हैं और संचालन डिप्टी कमांडेंट भुवन सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। रैली युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस व राष्ट्र सेवा की दिशा में आगे बढऩे का प्रेरक अभियान है। रैली कोऑर्डिनेटर डिप्टी कमांडेंट भुवन सिंह के अनुसार युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, फिटनेस और नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता जगाना है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली आगे अपने मार्ग पर बढ़ते हुए सीमावर्ती इलाकों में देशभक्ति, नशा मुक्ति और जागरूकता का संदेश प्रसारित करती रहेगी।

Join Whatsapp