
बीएसएफ ने एक बार फिर करोड़ों रुपये की लावारिस हिरोइन बरामद की






बीकानेर। पाकिस्तान बोर्डर की तरफ से आये दिन नशे की खेप ड्रोन के जरिये भारत के पार आती है लेकिन बोर्डर पर बीएसएफ की मुस्तीद के कारण यह नशे की खेप तस्करों तक नहीं पहुंच पाती और बीएसएफ के हाथों में चढ़ जाती है। बुधवार को भी ऐसा ही बीएसएफ ने करोड़ की लावारिस हेरोइन जब्त की है। मामला खाजूवाला लगते भारत पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार स बीएसएफ को यह हेरोइन मिली। अनुमान है कि किसी ने यह हेरोइन यहां डंप की होगी। हेरोइन का वजन दो किलो है। बीएसएफ की इसकी सूचना खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत दे दी जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये। यह पूरी कार्यवाही बीकानेर के बीएसएफ के डीआई पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |