
बीकानेर सं./ सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारी गोली, शव लेने से किया इंकार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर | बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर के करणपुर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के गांव गांव 14 S के हरमुख चेक पोस्ट के नजदीक बीएसएफ के 70 जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए समय मार
गिराया ।जानकारी अनुसार- घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ से भारत मे कर रहा था प्रवेश, BSF द्वारा ललकारने पर नहीं रुकने पर की फायरिंग,BSF जवानो ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लेग मीटिंग भी की, पाक रेंजर्स ने फिलहाल शव लेने से इंकार कर दिया है।


