
वसुंधरा राजे 8 मार्च को करेंगी शक्ति प्रदर्शन , बर्थडे मनाने जुटेगी 1 लाख की भीड़






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च को अपना बर्थडे मनाएंगी। इस दिन महिला दिवस भी है। ऐसे में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ कार्यक्रम में बुलाई गई हैं। राजे कैंप के विधायकों, पूर्व विधायक, नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बूंदी के केशवरायपाटन में इस आयोजन को बड़े शक्ति-प्रदर्शन के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए इस दिन को चुनावी तैयारियों की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। सभी समर्थित विधायकों, पूर्व विधायकों, करीबी नेताओं को कम से कम 2 से 3 हजार की भीड़ जुटाने को कहा गया है।
राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में भीड़ जुटाना पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। वे केशवरायपाटन से ही आते हैं। सूत्रों के मुताबिक राजे श्री केशोरायजी (भगवान श्रीकृष्ण) के मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ ही जन्मदिन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।


