बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर किया सुसाइड

बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर किया सुसाइड

बाड़मेर बाड़मेर में BSF के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जवान 142 बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।ग्रामीण थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार (51) पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी रेडोली, भिंड (मध्य प्रदेश) का रहने वाला था। दिनेश ने जालीपा बटालियन मुख्यालय पर शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जवान ने घरेलू समस्या के चलते सुसाइड किया है।

चार साल से बाड़मेर में था पोस्टेड

पुलिस के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार चार साल से बाड़मेर में बटालियन के साथ पोस्टेड था। दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ यहां रहता था। शुक्रवार को जब दिनेश कुमार ने सुसाइड किया तब उसकी पत्नी और बेटा पड़ोस में गए हुए थे। उसका एक बेटा MP में काम करता है। ​​​​​​BSF के अधिकारियों व जवानों ने हेड कॉन्स्टेबल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ गांव भेजा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |