
बीएसएफ जवान पर युवक से कुकर्म करने का आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया, दिल्ली बुलाकर फिर किया गलत काम






खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट पुलिस थाने में बीएसएफ जवान के खिलाफ युवक से कुकर्म का मामला दर्ज किया है। घटना इस साल मार्च की है। उस समय आरोपी जवान बीएसएफ की हिंदुमलकोट सीमा चौकी पर तैनात था। पीडि़त युवक सीमा क्षेत्र के जवानों के लिए जरूरी सामान की सप्लाई करता था। इसी दौरान युवक सीमा चौकी इलाके में जा रहा था। उस समय वारदात हुई। हिंदुमलकोट थाना पुलिस के अनुसार इस साल मार्च में पीडि़त तीस वर्षीय युवक बीएसएफ जवानों के लिए सप्लाई देने के लिए गया था। इसी दौरान आरोपी कांस्टेबल सतीश शर्मा उसे मिला और उसे पास ही एक कार में ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ कुकर्म किया। आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके करीब तीन माह बाद आरोपी ने उसे धमकाया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दिल्ली बुलाया तथा वहां भी उसके साथ कुकर्म किया। पीडि़त का आरोप है कि इस काम में एक अन्य ने भी सहयोग किया। इस बारे में एएसपी सतनाम सिंह का कहना है कि हिंदुमलकोट थाने में युवक से कुकर्म का मामला दर्ज हुआ है। छह माह पुराना मामला है। इस्तगासे के आधार पर दर्ज हुआ है। पीडि़त ने अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने के आरोप लगाए है। जांच के बाद ही सचाई सामने आएगी। आरोपी कांस्टेबल अभी हिंदुमलकोट चौकी पर तैनात नहीं है। इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।


