Gold Silver

BSF बीकानेर में कर रहा है दस हजार पौधों से वृक्षारोपण

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  BSF के बीकानेर रेंज के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार के ग्रीन भारत अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। रविवार को BSF के जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ दस हजार पौधों काे लगाया है। यह पौधे पर्याप्त दूरी पर लगाए जा रहे हैं ताकि जब पेड़ बनें तो उपयोगी साबित हो सकें। पौधों में अधिकांश छांवदार पेड़ बनेंगे, वहीं फलदार व फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं। इससे पहले दस जुलाई को भी BSF के जवानों ने एक ही दिन में क्षेत्रीय मुख्यालय में एक हजार पौधे लगाए थे। इसके बाद रविवार को एक ही दिन में दस हजार पौधे लगा दिए।

Join Whatsapp 26