बीएसएफ ने घुसपैठ के प्रयास को किया विफल

बीएसएफ ने घुसपैठ के प्रयास को किया विफल

बीकानेर।बॉर्डर एरिया में संदिग्ध दिखने और आवाज देने पर भी जवाब नहीं देने पर गोली मारने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर की है। जहां पर बॉर्डर एरिया में घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया गया। बीएसएफ जवानों ने शनिवार दोपहर सीमा क्षेत्र के पास एक युवक की एक्टिविटी देखी। इस पर इसे ललकारा। युवक ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो बीएसएफ जवानों ने उसे टांगों में गोली मार दी। इससे वह मौके पर ही गिर गया। उसे बीएसएफ जवानों ने फर्स्ट एड दी और पूछताछ शुरू की। बाद में उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। उसके पास एक परिचय पत्र के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। घुसपैठ का प्रयास करने वाला यह व्यक्ति बहावलनगर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने अपना नाम सफदर हुसैन (39), निवासी इजाफी बस्ती चक 46 फतेह, जिला बहावलनगर बताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |