[t4b-ticker]

बीएसएफ डीआईजी राठौड़ ने सैनिक सम्मेलन में सीमा प्रहरियों का हौंसला बढाया 

24 घंटे अलर्ट रहने वाले बीएसएफ के सीमा प्रहरियों की वजह से देश की प्रत्येक सीमाएं हैं महफूज: डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़।
खाजूवाला।भारत-पाक बॉर्डर पर 24 घंटे अलर्ट रहने वाले बीएसएफ के सीमा प्रहरियों की वजह से देश की प्रत्येक सीमाएं महफूज है। सरहद पर पल-पल चौकस निगाहों के साथ हर परिस्थिति से निपटने को बीएसएफ के जवान तैयार है। मैं मेरे सीमा प्रहरियों के जज्बे व हौंसले को सलाम करता हूं। यह बातें बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कही। वह शुक्रवार शनिवार को 114वीं बटालियन बीएसएफ मुख्यालय गाजियावाला हेड खाजूवाला में प्रवास में दौरान सैनिक सम्मेलन में बीएसएफ जवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान किसी भी दुश्मन से टकराने में डगमगाते नहीं है। चाहे सीमा पार से आने वाले दुश्मन हो या फिर प्राकृतिक आपदा का कहर, बीएसएफ ने हमेशा से ही राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना है। ऐसे में कोरोना से जंग में भी बीएसएफ पीछे नहीं है। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बीएसएफ़ के लिए केवल खुद को बचाने की नहीं अपितु सीमावर्ती गांवों के लोगों को कोरोना से बचाने की चुनौती थी। बीएसएफ ने इस चुनौती का भी सामना किया और अब तक सीमावर्ती इलाके को कोरोना से बचाए रखा। इतना ही नहीं वर्तमान में भी बॉर्डर इलाकों में कोरोना के प्रति जागरूकता के प्रयास बीएसएफ द्वारा किए जा रहे हैं। 114वीं बटालियन बीएसएफ खाजूवाला के कमाडेंट हेमंत कुमार यादव ने कहा कि संकट के इस दौर में बीएसएफ सीमा पर रहने वाले वाशिंदों का पूरा ख्याल रख रहे हैं। आम दिनों में भी बीएसएफ अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई तरह की सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों में 50 डिग्री का पारा हो या फिर कड़कड़ाती सर्दी। बीएसएफ के जवानों का जाेश व जुनून देखते ही बनता है। इसलिए चौकस निगाहों के कारण ही सरहद सुरक्षित हैं। इस दौरान बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व कमाडेंट हेमंत कुमार यादव सहित बीएसएफ अधिकारियों ने खासतौर पर कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा। वहीं बीएसएफ डीआईजी पीएस. राठौड़ ने 114वी बटालियन कैम्पस में सैनिक सम्मेलन के पश्चात जवान मेस, एमटी पार्क, राशन स्टोर, क्वारेंटाइन सेंटर, क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण कर बीएसएफ अधिकारियों व जवानों से मुलाकात कर उन्हें सजग रहकर डयूटी करने का आह्वान किया। इस दौरान 114वीं बटालियन के डॉ. मार्शल मुर्मू, डिप्टी कमाडेंट विनोद भढसरा, डिप्टी कमाडेंट प्रशांत चौहान आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp