
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास घूम रहा था, बीएसएफ ने दबोचा






बीकानेर। अन्तर्राष्टीय सीमा के पास बिना काम के घूम रहे एक युवक को बीएसएफ ने पकड़ा है। इस मामले में खाजूवाला पुलिस थाने में रामेश्वर पुत्र घेवरराम जाति जाट निवासी डांगावास मेडता हाल नागौर एसआई बीएसएफ पोस्ट कमाण्डर वीओपी बंदली ने एक मामला मोहम्मद मेहनज पुत्र अहमद निवासी छत्तीसगढ जो बंधली पोस्ट के पास के बिना काम घूम रहा था उसको कई बार पूछा क्या काम है इधर क्यों घूम रहे हो कोई संतोषजनक जबाब नहीं देने पर बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया और खाजूवाला थाने में उसके खिलाफ भादस की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जांच हरपाल सिंह उनि को दी गई है।


