
घर ले आए सबसे सस्ता 3 स्टार ओनिडा का एसी, देखें वीडियों…






बीकानेर. बीकानेर के रामपुरा मैन रोड पर बने डूडी इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में विशाल रेंज में सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध है । शोरूम संचालक ने बताया कि हमारे यहाँ ओनिडा कंपनी का 5 स्टार एसी 1.5 टन मात्र 39990 में और 3 स्टार एसी 33490 में उपलब्ध है। साथ मे इंस्टॉलशन फ्री और सबसे सस्ता फ्रिज 185 लीटर व्हर्लपूल का मात्र 12000 में मिलेगा। यह स्कीम मात्र 3 दिन के लिए रहेगी साथ ही शोरूम में सभी कंपनी के एसी, फ्रीज, कूलर, समक, आटा चाकी की मशीन, वाशिंग मशीन, मोबाइल फ़ोन, आरओ मशीन, मिक्सर चिमनी की विशाल रेंज माइक्रोवेव ओवेन व सभी तरह की कंपनी जैसे एसी में ओनिडा डाइकिन वॉल्ट्ज, गोदरेज, हायर, हिताची, फ्रिज में व्हर्लपूल एलजी, गोदरेज, हायर, एबीपीएल, एलईडी में एलजी पनेसॉनिक, क्राउन, एमआई व कूलर में महाराजा उषा सिम्फनी केलविनाटर बजाज कंपनी के सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पाद सबसे कम रेंज में उपलब्ध है और साथ साथ 0 फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है- 7742656484, 9928086777


