
भाई भाईयों ने मिलकर युवक को बुरी तरह पीटा






बीकानेर। मोटर साइकिल पर बिठा ले जाने व मारपीट करने के आरोप में तीन सगे भाइयों के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त पांचू थानान्तर्गत कूदसूं गांव निवासी महेन्द्र सिंह है। आरोप लगाया है कि इसी गांव में रहने वाले जसवंत सिंह, मस्तान सिंह व लालसिंह पुत्रगण अनार सिंह उसको 11 अगस्त को मोटर साइकिल पर बिठाकर नोखा लेकर आए। आरोप लगाया है कि नोखा में रेलवे स्टेशन के साथ आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उप निरीक्षक महेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


