
भाईयों ने बहन को मारपीट कर निकाला घर से, बहन ने भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज





भाईयों ने बहन को मारपीट कर निकाला घर से, बहन ने भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। एक महिला ने अपने भाईयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। मामला शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नत्थूसर बास भूतनाथजी मंदिर के पीछे रहने वाली मीना पत्नी बृजमोहन पुत्री प्रभुराम शर्मा ने भूतनाथजी मंदिर के पीछे नत्थूसर बास निवासी मनीष, नवरतन पुत्रगण प्रभुराम, घंटियाली जोधपुर निवासी रामेश्वर पुत्र भागीरथ व चानी निवासी भवानीशंकर पुत्र प्रेमरतन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 22 जुलाई की बताई गई है। परिवादिया का आरोप है कि उसके साथ उसके पीहर पक्ष के भाईयों द्वारा मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया। परिवादिया के आरोपों पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई कृष्ण कुमार कर रहे हैं।

