भाईसाहब…आपका मास्क कहां है…खतरा टला नहीं है…

भाईसाहब…आपका मास्क कहां है…खतरा टला नहीं है…

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना के बढ़ते दायरे के बावजूद आमजन लापरवाह है। लोग कोरोना वायरस से बचाव के तरीके इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। एक ओर जहां दो गज की दूरी का कायदा नहीं रख रहे। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क घूम रहे हैं। भले ही सरकार ने ऐसे लोगों पर जुर्माने का प्रावधान कर रखा है लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे। शहर के प्रमुख चौराहों पर दुपहिया वाहन चालकों की घोर लापरवाही पकड़ी,जो शायद यह सोच रहे थे कि बाइक या स्कूटर पर सवार होने के बाद मास्क की जरूरत नहीं पड़ती। शहर के कई प्रमुख चौराहों का जायजा लिया तो हर दूसरा दुपहिया चालक व सवार बिन मास्क नजर आया। किसी वाहन पर तीन सवारी थी। किसी महिला व पुरुष ने मास्क लगा रखा था तो आगे बढऩे वाले बच्चा बिना मास्क के नजर आया। किसी ने मास्क लगाया लेकिन मुंह पर नहीं था।
500 रुपए जुर्माने का नियम
मालूम हो, सरकार ने सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता की है। कोई व्यक्ति बिना मास्क घर से निकलता है तो 500 रुपए जुर्माना किया जा सकता है। नियमों का उल्लंघन करते पकड़ व्यक्ति के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा सकती है।
चालान के डर से नहीं, सुरक्षा के लिए लगाएं
कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना से सतर्क रहने, लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावचेती बरतनी चाहिए। मास्क लगाने के प्रति कोताही नहीं बरतें। मास्क चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी व परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवश्य लगाएं। जरूरी नहीं कि दुकान से खरीदा मास्क ही लगाएं। घर पर तैयार मास्क भी लगा सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |