
भाई ने भाई की ले ली जान, कुल्हाड़ी से किया वार, लेन-देन को लेकर हुआ विवाद




खुलासा न्यूज नेटवर्क। दो भाइयों के बीच आपसी लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या ही कर दी। कुल्हाड़ी से भाई पर एक के बाद एक कई वार किए और उसे मार दिया। घटना डीडवाना के खुनखुना थाना क्षेत्र के तोषीणा गांव में मंगलवार देर रात का है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीडवाना डीएसपी धर्म पूनिया के अनुसार तोषीणा निवासी चैनाराम (47) पुत्र मोहनाराम और श्रवण कुमार (45) मंगलवार को पहरावनी कार्यक्रम में गए थे। बड़े भाई की बेटी के ससूर का निधन हो गया था। परिवार के लोग वहां बाहरवें के कार्यक्रम में कपड़े देकर आए थे। वापस लौटने पर रात करीब 9 बजे दोनों भाई घर में बैठ कर खाना खा रहे थे। उनको खाना खाते छोड़कर परिवार के दूसरे लोग अपने-अपने कमरों में कपड़े बदलने और आराम करने के लिए चले गए।
इसी दौरान दोनों भाइयों में लेन-देन की बात को लेकर तीखी बहस हो गई। जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। जब तक परिवार के लोग दोनों के पास पहुंचते तब तक चैनाराम ने श्रवण के सिर पर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए। परिजनों ने गंभीर हालत में श्रवण कुमार को खुनखुना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खुनखुना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी धर्म पूनिया के अनुसार मामले में एसएफएल टीम भी जांच करेगी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार चैनाराम और श्रवण चार भाई है। खेत पर चारों भाइयों के अलग-अलग मकान है। जब झगड़ा हुआ तो परिवार के सभी लोग वहां मौजूद थे। श्रवण के बेटे कमलेश ने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने चैनाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। श्रवण मजदूरी करता था। उसके पांच बच्चे हैं। जिनमें 3 लड़कियां और 2 लड़के है। वहीं चैनाराम तीन दिन पहले मुंबई से घर आया था। वह मुंबई में ही रहकर जूते-चप्पल की फैक्ट्री में काम करता है। उसका परिवार गांव में ही रहता है।




