Gold Silver

भाई ने बहन को कहा मरने जा रहा हूं और युवक ने पी लिया स्प्रे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत एक युवक ने पेस्टीसाइड पी लिया है। उसके इस कदम के बाद घर वालों ने रो रो कर बुरा हाल कर लिया है। जानकारी के अनुसार बिग्गा में 27 वर्षीय युवक रामचंद्र मेघवाल ने अपने खेत में पेस्टीसाइज पी लिया। युवक के तीन बच्चे है व घर में माता-पिता सहित वृद्ध दादा-दादी भी है व सभी युवक की इस हरकत से सदमे में है और रो-रो कर हाल बेहाल है। रामचंद्र पुत्र रेवंतराम मेघवाल अपने गांव स्थित घर से बिग्गाजी मंदिर के पास स्थित खेत पर आया और अपनी बहन से कहा कि मैं मर रहा हूं और कमरे में जाकर कृषि कार्यों में काम आने वाली स्प्रै को पी लिया। बहन ने दौड़ कर परिजनों को बुलाया और युवक के परिजन उन्हें लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे। सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंच गए और युवक को श्रीडूंगरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। जिसे 108 एम्बुलैंस सेवा से बीकानेर के लिए रवाना किया गया है।

Join Whatsapp 26