Gold Silver

दो बहनों का भाई हमेशा के लिए सडक़ हादसे में चला बसा

बीकानेर। दो बहनों के 19 वर्षीय जवान भाई बाबूलाल ने सदा के लिए सडक़ पर अपने प्राण गवां दिए और इकलौते बेटे की मौत से माँ बेसुध हो गई है। ददिहाल व ननिहाल के घरों में मातम पसर गया है। झंवर बस स्टैंड तिराहे पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक बाबूलाल पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी कांकरवाला, लूणकरणसर की दर्दनाक मौत हो गई। युवक ट्रक के आगे वाले टायर से कुचला गया और मौके पर प्राण गवां दिए। मृतक बाबूलाल अपने ननिहाल ठुकरियासर से श्रीडूंगरगढ़ के शिव सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 12वीं कक्षा की ओपन परीक्षा देने आया था। वह परीक्षा देकर अपने मामा के साथ गांव लौट रहा था और मोटरसाइकिल युवक ही चला रहा था। हादसे में बाइक सवार मामा उछल कर दूर जा गिरा और चोटिल भी हुआ। मोटरसाइकिल व बाबूलाल ट्रक की चपेट में आ गए। मृतक के 20 वर्षीय मामा भानी मेघवाल निवासी ठुकरियासर ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए लापरवाही से ट्रक चलाकर भांजे को कुचल देने का आरोप लगाया है। एएसआई पूर्णमल ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26