
प्रदेश में डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया सरल की गईबूथ का किराया 16 गुना घटाया





जयपुर। राज्य सरकार ने युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने को डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया आसान करने को अनेक घोषणाएं की गई। अब बमथ का स्थान चिन्हित करेने का नगर पालिका व ट्रेफिक पुलिस की एनओसी की जरुरत नहीं होगी। प्रतिमाह 500 रु. जमा करने की बजाय 20 वर्ष का बमथ किराया लिया जायेगा जो 16 गुना कम होगा। शहरी नगर पालिका क्षेत्रों में बूथ आवंटन के लिए बूथ आवंटन समितियां गठित होगी। जो लॉटरी से उपलब्ध बूथों से 4 गुना ज्यादा नाम तय करेंगे अंत में साक्षात्कार के जरिए अंतिम फैसला करेंगे। आवंटन प्राप्त के लिए 1000 रु. धरोहर राशि जमा करानी होगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



