युवक को भाई भतीजे ने जमकर पीटा, पहुचा थाने

युवक को भाई भतीजे ने जमकर पीटा, पहुचा थाने

बीकानेर। आपसी विवादों के कारण श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में परिवारों में टूटन और बिखराव देखने को मिल रहा है, मनों में दूरी से शुरू होने वाला यह बिखराव थाने पहुंच रहा है एवं क्षेत्र में अपराधों के आंकड़ों में भी खासी वृद्धि हो रही है। ऐसा ही एक और आंकड़ा बढ़ाने वाला मामला क्षेत्र के शेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। शेरूणा पुलिस से  मिली जानकारी के अनुसार गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी 55 वर्षीय श्रवणकुमार जाट के साथ उसके सगे भाई सहीराम ने ही मारपीट कर ली। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई इस वारदात की रिपोर्ट श्रवणकुमार ने शनिवार शाम को थाने पहुंच कर दी एवं अपने भाई सहीराम व उसके बेटे ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। श्रवणकुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया एवं गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच एएसआई चैनदान करेगें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |