Gold Silver

मामूली विवाद पर भाई ने कर दी भाई की हत्या

बीकानेर। रोजड़ी क्षेत्र के गांव 8 केडी में घरेलू विवाद को लेकर भाई-भाई आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक भाई को नरमा काटने वाली टोकी मशीन के वार से लहूलुहान कर दिया। घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने मृतक के दो भाइयों, मां तथा दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी मनीता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति करण पर उनके भाई सुनील, सुधीर, मां वेदी देवी व दो अन्य जनों ने नरमा काटने वाले टॉकी मशीन से हमला कर दिया था। उसने पति को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने धक्का देकर उसे अलग कर दिया था। झगड़े में घायल पति करण बिश्नोई को रावला के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया था। रावला थाना प्रभारी आलोक ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में एक आरोपी राउंडअप कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26