जमीन विवाद में भाईयों के झगडे में घायल भाई की इलाज के दौरान हुई मौत

जमीन विवाद में भाईयों के झगडे में घायल भाई की इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर। ईद पर बहन घर नहीं आई तो भाई उससे मिलने ससुराल पहुंच गया। जहां बहनोई और उनके भाईयों के बीच हुए झगड़े में गंभीर घायल हो गया। सोमवार देर रात हुए इसझगड़े में घायल युवक ने बुधवार रात पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया। खाजूवाला में दो भाईयों के बीच सोमवार की रात झगड़े में एक भाई का सालाअमीर खान घायल हो गया था, जिसका इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा था। उसकी मंगलवार देर रात मौत हो गई। अब इस मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए पुलिस नए सिरे से जांचकरेगी। दरअसल, दो जुलाई को सियासर चौगान के में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान गफूर खान और अमीर खान दोनों गंभीर घायल हो गए।अमीर खान के शरीर पर में धारदार हथियार से हमला किया। जिससे वो गंभीर घायल हो गया। गफूर और अमीर खान साले-बहनोई हैं। अमीर अपने बहनोई गफूर के पास गया हुआथा, जहां गफूर का अपने भाई के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान अमीर भी वहां झगड़ा निपटाने में लगा था, लेकिन इस दौरान हमले में अमीर घायल हो गया। खाजूवाला पुलिस थानेमें अपहरण व 12 बोर की बंदूक से फायर का मामला दर्ज है। प्रकरण में दस लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर करवाई गई है। पुलिस ने 3 महिलाओं व 1 पुरुष सहित कुल 4लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अंजुम कायल और थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसी समय गिरफ्तारी व दबिश शुरू कर दी थी।जग्गासर का है मृतक अमीरमृतक अमीर घायल गफूर खान का साला है जो जग्गासर का रहने वाला है। घटनास्थल 7 स्स्रू सियासर चौगान में बहन से मिलने गया था। दरअसल, ईद पर बहन घर नहीं आई तो वोमिलने चला गया। यहां हमला होने पर घायल हो गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |