
साली के प्रेम जाल में फंसा जीजा, अपनी पत्नी को दिया जहर






जयपुर। शादीशुदा साली से प्रेम प्रसंग के चलते कलेक्ट्रेट में कार्यरत एलडीसी ने एक माह पहले अपने 14 साल के बेटे व पत्नी को जहर देकर हत्या कर दी। इस घिनौने काम में आरोपी ने अपनी साली व भाई को भी साथ मिला लिया। प्रथमदृष्या आत्महत्या मान रही करधनी थाना पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को खौफनाक वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी, साली व भाई को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फिल्मी अंदाज में साजिश रची और वारदात के वक्त अपने मोबाइल होटल में छोड़ दिए, ताकि पुलिस को शक ना हो। पुलिस ने सामान्य मर्ग दर्ज की थी, लेकिन स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच आगे बढ़ाई और कॉल डिटेल-लोकेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल शर्मा मृतका अनिता का पति, पूजा मृतका की बहन व सुनिल शर्मा आरोपी का भाई है।
ऐसे पकड़ में आए; पूछताछ में बताया-अलग थे और लोकेशन साथ आई, शक हुआ
25 जून को करधनी थाने में कांवटिया अस्पताल से सूचना आई कि नाड़ी का फाटक स्थित सूर्य नगर निवासी 38 वर्षीय अनिता शर्मा व उनका 14 वर्षीय बेटा मयंक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह व एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि आरोपी अनिल ने 24 जून को ड्यूटी के बाद किसी काम से जमवारामगढ, वीकेआई होते हुए ससुराल जाने की बात कही थी। जबकि पूजा ने पुलिस को बताया कि वह 24 जून को ड्यूटी के बाद सीधे घर आ गई थी।
पूजा खातीपुरा रहती है और प्राइवेट काम करती है। जांच में सामने आया कि आरोपी अनिल ड्यूटी के बाद पूजा को लेकर अजमेर रोड स्थित होटल गया, जहां रूम किराये पर लेकर अनिल के साथ रही। सुनील ने बयानों में बताया था कि वह 24 जून को दवाई लेने के लिए जयपुर आया था और रात को दस बजे भाभी से मिलकर वापस गांव चला गया था, जबकि सुनील की लोकेशन रात को घर की ही थी।


