
जीजा ने ली बहन की जान, भाई ने थाने में दर्ज करवाया मुकदमा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक भाई ने जीजा द्वारा शराब के नशे में बहन को जान से मारने का आरोप लगा कर शेरुणा थाने में सोमवार रात मुकदमा दर्ज करवाया। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव मोमासर निवासी पूनमचंद पुत्र मुकनाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पाना का विवाह 18 वर्ष पहले जाखासर निवासी श्रवणराम पुत्र बुधाराम मेघवाल से हुआ और वर्तमान में वह गांव भोजास में अपने पति के साथ रहती थी। पाना ने पीहर वालों को कई बार बताया कि उसका पति आदतन शराबी है और आए दिन उससे मारपीट करता था। दिनांक 14 फरवरी को शाम 5 बजे जैतासर निवासी मेरे मामा के बेटे भाई कुम्भाराम मेघवाल ने बहन पाना को फोन किया तो पाना ने उसे बताया कि पति द्वारा बुरी तरह से मारपीट किए जाने के कारण गला बंद हो गया है और वह बीकानेर अस्पताल में भर्ती है। 15 फरवरी को सुबह गांव भोजास के कालूराम ने फोन कर बताया कि पाना की जहर से मौत हो गई है। भाई ने जीजा पर मारपीट कर बहन को मारने का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।


