साले ने जीजा को कोर्ट रूम में मारा चाकू

साले ने जीजा को कोर्ट रूम में मारा चाकू

जोधपुर में फैमिली कोर्ट के बाहर शुक्रवार करीब 11 बजे साले ने अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू चलने से कोर्ट में सनसनी फैल गई। घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला उदयमंदिर थाने का है।

 

हमला करने वाला अनूप और घायल युवक अशोक दोनों ही रिश्ते में एक-दूसरे के साला-जीजा लगते हैं। दोनों की आटा-साटा में शादी हुई थी। उदयमंदिर थानाअधिकारी अमित सियाग ने बताया कि आरोपी अनूप सिंह का पत्नी से तलाक के चलते मामला पारिवारिक कोर्ट में चल रहा है। शादी के बाद से उसकी पत्नी ससुराल आई ही नहीं जबकि अनूप की बहन का अपनी ससुराल आना-जाना हो रहा था।

 

इसी बात को लेकर वह नाराज चल रहा था और शुक्रवार को पेशी के दौरान अशोक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी के साथ एक युवक और था जो वारदात के बाद भाग गया। वहीं, मौके से अनूप को हिरासत में ले लिया गया है।

2016 में हुई थी शादी
पुलिस जांच में सामने आया कि अशोक और अनूप की आटा-साटा में 2016 में शादी हुई थी। इसके बाद गौना की बात आई तो अशोक की बहन ने जाने से मना कर दिया। 2020 में उसने रिश्ता तोड़ने के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका लगाई थी। तभी से मामला कोर्ट में चल रहा था। शुक्रवार को इसी मामले को लेकर सुनवाई होनी थी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |