Gold Silver

देवर ने अपने भाई व मां की सहमति से भाभी के साथ किया दुष्कर्म

देवर ने अपने भाई व मां की सहमति से भाभी के साथ किया दुष्कर्म
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुरूवार को एक महिला ने अपने पति एवं सास की सहमति से अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता अपने पीहर कालूबास से अपनी मां के साथ थाने पहुंची व पुलिस को आपबीती बताते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि गत वर्ष 1 अप्रैल 2024 को उसका विवाह उसके पति से एवं उसकी छोटी बहिन का विवाह उसके देवर से हुआ था। बहिन की उम्र कम होने के कारण उसका मुकलावा नहीं किया गया। शादी के करीब 20 दिनों बाद उसका पति मजदूरी करने घर से बाहर गया तो पीछे से उसका देवर दोपहर का खाना खाने घर आया। सास बाहर दुकान पर चली गई तो देवर ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने शाम को अपने पति के लौटने पर बताया तो उसने मुंह बंदरखने को कहा। इसके बाद आरोपी मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। बाद में उसने अपनी सास से शिकायत की तो सास और पति ने उसके साथ मारपीट की व किसी को बताने पर उसके पीहर वालों को जान से मरवा देने की धमकी दी। ऐसे में वह गत 21 जुलाई 2024 को अपने पीहर आ गई एवं वापस ससुराल नहीं गई। अब पीडि़ता की मां ने उससे पूछा तो पीडि़ता ने डरते हुए सारी बात अपने परिजनों को बताई एवं थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की
जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक करेगें।

Join Whatsapp 26