बीकानेर / सड़क हादसे में साला घायल, जीजा ने दर्ज कराया मुक़दमा

बीकानेर / सड़क हादसे में साला घायल, जीजा ने दर्ज कराया मुक़दमा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 3 नवबंर को हुए सड़क हादसे में घायल हुए युवक के मामले में जीजा ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। राजकुमार पुत्र मदनलाल ब्राह्मण निवासी छतरगढ हाल निवासी कितासर बिदावतान ने पुलिस को बताया कि मेरा साला मुकेश पुत्र मंशाराम ब्राह्मण निवासी पुगल 3 नवबंर की शाम 6.30 बजे बीकानेर से रतनगढ़ जाने वाली बस में सवार होकर गांव कितासर पहुंचा। वह बस से उतर कर मेरी दुकान की ओर आ रहा था । सड़क पर साइड चलते हुए मुकेश को एक केन्टर ट्रक नंबर HR-67-C-0058 ने लापरवाही से लहराते हुए आकर मुकेश को टक्कर मार दी। जिससे मुकेश को गंभीर चोंटे आई व उसका पैर टूट गया। बीकानेर पीबीएम अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। ट्रक ड्राईवर रमेश पुत्र बृजरतन पुरोहित निवासी नाल बीकानेर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह के सुपुर्द कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |