चाकू की नोंक पर किया देवरों ने सामूहिक दुष्कर्म

चाकू की नोंक पर किया देवरों ने सामूहिक दुष्कर्म

चाकू की नोंक पर किया देवरों ने सामूहिक दुष्कर्म
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मंगलवार शाम को एक 32 वर्षिया विवाहिता ने पहुंच कर जरिए लिखित रिपोर्ट अपने दो देवरों के खिलाफ चाकू की नोंक पर सामूहिक दुष्कर्म करने एवं पति द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव डेलवां की एक विवाहिता के साथ गत 25 जुलाई की रात करीब 1 बजे उसके ही दो देवरों ने चाकू की नोंक पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया व मारपीट की, जिससे पीडिता के अंदुरुनी हिस्सो में चोटें भी आई। घटना के समय विवाहिता की सास एवं दोनो देवरानियां, पति बाहर गए हुए थे एवं पीडिता अपने देवरों के साथ घर में अकेले ही थी। 26 जुलाई को उसका पति घर आया तो उसने पति को घटना की जानकारी दी तो पति ने भी धमकाते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी एवं उसने भी मारपीट की। बाद में पीडिता को 27 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस गांव जाकर लाई एवं यहां से वह अपने पीहर पक्ष के लोगों के साथ पीहर चली गई। वहां से मंगलवार को थाने पहुंची एवं अपना मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बीएनएस के तहत नई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ करेगें।

https://www.instagram.com/p/C-FExjbTVgy/

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |