
पेपर लीक कांड में शामिल है जीजा-साले गिरोह






जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर जीजा साले के गिरोह ने आउट किया है। उदयपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सामान्य ज्ञान का पर्चा आउट कराने में चारमास्टरमाइंड हैं। यह आपस में जीजा-साले हैं। गिरोह में शामिल चारों में से एक पुलिस वाले का भाई, एक शिक्षक, एक पशुओं का डॉक्टर और जयपुर में कोचिंग का संचालक है।हर परीक्षा से पहले 15 लाख में बिक रहा पेपर उमंग क्लासेज का मालिक और मंत्रियों का टिवटर हैंडल संभालने वाला सुरेश ढाका निकला मास्टरमाइंड नंबर 1 जयपुर में उमंग क्लासेज नाम से कोचिंग चलाने वाला सुरेश ढाका इस परीक्षा में नकल कराने का मास्टरमाइंड नंबर 1 है। आरपीएससी से सुरेश ढाका के पास ही पेपर आया था। इससे पहले भी वह इसी तरहके प्रकरण में दो बार जेल जा चुका है। इसका घर सांचौर से 20 किलोमीटर दूर स्थित अचलपुर गांव का रहने वाला है। पिता मांगीलाल वर्तमान में गांव के सरपंच हैं। सुरेश कई मंत्रियों के ट्विटर हैंडल औरफेसबुक पेज भी हैंडल करता है।चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजनामास्टर निकला मास्टरमाइंड नंबर 2हेडमास्टर सुरेश बिश्नोई ही पेपर लीक का मास्टरमाइंड नंबर 2 है। बिश्नोई को उसके जीजा सुरेश ढाका ने ही वॉटसअप पर पेपर भेजा था। यह सांचौर से करीब 20 किलोमीटर दूर रूणोधर गांव में गिरधर धौराका रहने वाला है। करीब एक साल पहले ठेलियों के सेकेंडरी स्कूल में हेडमास्टर लगा था। राजस्थान पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।शिक्षक ही निकला वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड पशुओं का डॉक्टर,पशुता वाला काम मास्टरमाइंट नंबर 3रीट पेपर लीक में शामिल रहा भजनलाल विश्नोई इस पेपर लीक का तीसरा मास्टरमाइंड है। यह पशुओं का डाक्टर है लेकिन क्लीनिक कहीं नहीं है। सांचौर के रूणोधर का ही रहने वाला है। इसने ही सुरेशविश्नोई स कई लोगों की डील कराई थी। ऐसे पहले भी डील करा चुका है। यानी शिकार खोजने का काम भजनलाल के जिम्में था।निलंबित पुलिसवाले का भाई भूपेंद्र बिश्नोई उर्फ भूपी इस पेपरलीक में चौथा मास्टरमाइंड है। भूपी का भाई गोपाल विश्नोई तेल चोरी के मामले में निलंबित हो चुका है। इस पर उस पर गुजरात से पाली होकरनिकलने वाली पाइप लाइन में तेल चोरी का आरोप लगा था। यह चितलवाना थाना इलाके के परावां गांव का रहने वाला है। पेपर लीक में पहली बार इसका नाम सामने आया है।


