
52 वर्षीय साली को भगा ले गया जीजा, जेवरात व नकदी ले जाने का भी आरोप







खुलासा न्यूज, बीकानेर। 52 वर्षीय महिला को उसका जीजा भगाकर अपने साथ ले गया। साथ ही घर से जेवरात व नकदी भी ले गया। इस संबंध में महिला के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 19 मई को वह घर पर नहीं था। जब शाम को आया तो उसकी पत्नी उम्र 52 वर्ष घर पर नहीं मिली और घर से सोने-चांदी के जेवरात व पांच हजार रुपए नकदी लेकर गायब हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि उसका साडू उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट में बताया कि साडू के उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे, जिसको लेकर कई बार साडू से समझाईश की। अब साडू उसकी पत्नी को भगा ले गया। परिवादी ने बताया कि उसका पांच साल का पुत्र भी है, आरोपी उसे भी साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


