
हजार किमी दूर मिला भाई, आठ साल बाद नम आंखों से गले मिले






नोखा।( पुखराज शर्मा). अपनाघर आश्रम नोखा में आज 8 साल बाद भाई से भाई का मिलन हुआ। 5 जनवरी 2016 को मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत में मुकेश प्रभु जी भर्ती किया गया और वहाँ से 5 अप्रैल 2016 को अपना घर आश्रम जोधपुर में ट्रांसफर कर दिया गया जोधपुर में यह स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे इनका इलाज चल रहा था 2 सितंबर 2021 को मुकेश प्रभु जी को नोखा आश्रम ट्रांसफर कर दिया गया नोखा आश्रम में आने के बाद इनका बराबर इलाज चल रहा है और यहां के सेवा साथियों ने बराबर प्रभु जी के घर का पता लगाने का प्रयास किया और 13 जनवरी को आखिरकार इनके घर का पता लगा लिया गया आज 15 जनवरी को इनके भाई निलेश चंदू नाईक और भतीजा बालू नारायण नायक निवासी पालघर गोटनपुर बोईसर रोड जीवन विकास हाई स्कूल के पास पालघर महाराष्ट्र से मुकेश प्रभु जी को लेने के लिए अपना घर आश्रम नोखा में आए हैं अपना घर आश्रम में आकर इन्होंने अपने भाई को देखा और उनकी आंखें नम हो गई दोनों भाई आपस में गले मिले और आज दिन में महाराष्ट्र पुलिस थाने से स्वीकृति लेकर और कागजी कार्रवाई पूर्ण करके घर भेजने की तैयारी कर ली गई है आज सुबह दिनांक 16 जनवरी 2022 को इनको अपने घर के लिए रवाना कर दिया गया।


